अमिताभ ने रणबीर को अपना पसंदीदा बताया, कहा- उनकी प्रतिभा की बराबरी के लिए मुझे चार कुर्सियों की जरूरत

अमिताभ बच्चन की मानें तो रणबीर कपूर उनके पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। महानायक ने सोशल मीडिया पर सेट की कुछ फोटो शेयर करते हुए रणबीर के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उनके मुताबिक, वे 6 बजे से उठकर उनके साथ काम शुरू कर देते हैं। एक फोटो में रणबीर दो कुर्सियों पर बैठे हैं तो वहीं बिग बी एक साथ रखीं चार चेयर्स पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। 









Amitabh Bachchan
 

@SrBachchan



 




 

T 3452 - .. work starts early .. like 6 am .. rehearsing, blocking and then shooting it .. with one of my favourites ❤️👍..
I need 4 of those🪑s to keep up with his enormous talent .. !!





Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें









 


1,467 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




बिग बी ने ट्वीट में लिखा है, "काम जल्दी शुरू हो जाता है...जैसे सुबह 6 बजे...रिहर्सल,  ब्लॉकिंग और उसके बाद इसे अपने फेवरिट्स में से एक के साथ शूट करना। मुझे उनकी जबर्दस्त प्रतिभा की बराबरी करने के लिए चार  कुर्सियों की जरूरत पड़ती है।" उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी रणबीर के साथ अपनी फोटो शेयर की हैं और उनकी प्रतिभा की तारीफ में यही शब्द लिखे हैं। 



'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं बिग बी-रणबीर


बिग बी और रणबीर कपूर इन दिनों बॉलीवुड की पहली ट्राइलॉजी मानी जा रही 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। तीन हिस्सों में बन रही इस फिल्म में अमिताभ और रणबीर के अलावा आलिया भट्ट भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। 


Popular posts
दृष्टिबाधित लोगों का गाइड बनेगा स्मार्ट सूटकेस, रास्ते में आने वाले कैफे-रेस्टोरेंट और बाधाओं के बारे में बोलकर बताएगा
पत्नी पूर्णिमा का दावा, 'रघुबीर यादव का नंदिता दास से अफेयर था, एक्टर संजय मिश्रा की पत्नी के साथ लिव इन में रहते हैं'
इमरान सरकार ने ट्रम्प को बुलाने के लिए अमेरिकी फर्म से लॉबिंग करवाई थी, व्हाइट हाउस ने कहा- जाने की कोई वजह नहीं
स्मार्टफोन से गायब हुआ फिजिकल बटन, अब उंगली या चेहरे से अनलॉक होता है फोन; इस साल ये चेंजेस भी होंगे
नन्हे टेडी बीयर सा लगता है ये रोबोट, कमांड देने पर यूजर तक पहुंचाता है टॉयलेट पेपर